Menu
blogid : 150 postid : 392

”मुगल-ए-आजम का वैलेंटाइन डे-Valentine Contest”

सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
  • 55 Posts
  • 992 Comments

सीन 1

————————————————-

शहजादे इतना सबेरे- सबेरे सेंट मार के कहा का तैयारी है ?

अब्बा हुजुर आज वैलेंटाइन डे है और हम अनारकली से मिलने जा रहे है “.

खामोश गुस्ताख ,, अबे लाल चौक से लेकर दलाल चौक तक पूरा मुल्क परेशान है, हमारे मनसबदारो ने इतना खा लिया है की हमारा पेट ख़राब हो गया है और तुम बेटा अनारकली-अनारकली लगाये हुए हो… अनारकली न हुई कोई मुन्नी या शीला हो गई….

अब्बा आ आ .. हुजुर सलीम की मुहब्बत किसी डाइरेक्टर की फिल्म की आइटम नहीं है उसे मुन्नी या शीला न कहे.. वो सल्तनत-ए- मुगलिया की होने वाली मल्लिका है माईंड योर लैंग्वेज.

अबे चुप्प बेहुद्दा .. बिना दिमाग का आदमी .. लप्पड़ मरूँगा खीच के अगर अनारकली का नाम दुबारा लिया तो

जहापनाह सलीम की मुहब्बत किसी जहापनाह की रहमदिली की मोहताज नहीं.. हम जा रहे है ये गुलाब का फूल और ढेर सारी चाकलेट लेके.. अनारकली को बस मेरा प्यार चाहिए आपका हिंदुस्तान नहीं.. खुदा हाफिज “”

सीन 2

—————————————————

बीरबल का प्रवेश , घुसते ही बोले—-“”जहापनाह का हो गया एतना टेंशन में काहे है..?”

अरे यार वही सलीम अनारकली का लफड़ा .. है साला दिमागे काम नहीं कर रहा है कि कैसे इज्जत बचाए..? यार कुछ तुम ही बताओ न.. कब तक मुफ्त की पगार लोगे..?

जिल्ले इलाही बस ये बात है .. हुजुर अनारकली का इमोशनल अत्याचार पे लायल्टी टेस्ट करवा दीजिये न आजकल कौनो प्रेम -व्रेम स्थाई नहीं होता .. आज के जुग में लैला मजनू भी होते न तो वो भी इधर उधर सेटिंग करते रहते रहे…

नहीं यार अगर वो लायल निकल गई तब..?”

अरे हुजुर घबराइए नहीं कुछ ले दे के सेट्टिंग कर लेंगे .. राखी का इन्साफ में नहीं देखे थे का.. सब काम पैसा से हो जाता है जिससे चाहे जो करवा लो…”

सीन 3

——————————————————-

बातचीत जारी है तभी मान सिंह दौड़ते हुए आते है .….

हुजुर गजब हो गया शहजादे को .. शहजादे को….“‘

“का हुआ यार भाग गए दोनों का ?“”– अकबर ने पूछा,

नहीं हुजुर टीवी पे इमोशनल अत्याचार पे अनारकली आ सलीम का देखा रहा है .. सलीम को खूब धो रही है अनारकली .. आ बीच बीच में आपको कुछ गरिया भी रही है लेकिन तब्बे बीप का आवाज आ रहा है .””


दे आये हो का.“”..—– अकबर एक साँस में बोलते गए..

हुजुर उ तो ख़त्म हो गया होगा .. अब रात को 11 बजे फेर से देखायेगा.. तब देखिएगा..ही ही ही “‘

हम जान रहे थे बेटा तुम रात रात भर यही सब देखते रहते हो.. तब्बे तो इतना आइडिया देते रहते हो..आ दरबार में सब कहते है व्हाट एन सर जी “”

सीन 4———————————————————————-——————————————-

(रात के 11 बजे टीवी खुलती है , सामने अत्याचार के सेट पे अनारकली और एंकर ….)

अमा यार बीरबल का घुस जाओगे का टिबिया में पीछे हटो ,चिल्ल्वाओ मत यार पेट ख़राब है “”

आज अत्याचार के सेट पे हमारे सस्पेक्ट है सलीम ,, हमारी अन्डर कवर एजेंट है मुन्नी और ये लायल्टी टेस्ट करवाया है अनारकली ने…..तो बताइए अनारकली जी आपने ये टेस्ट क्यों करवाना जरुरी समझा

प्लीज काल मी अन्नू ओके …. अक्चुली हुआ ये की मैंने सलीम से कहा की अगर तुम्हारा बाप शादी नहीं होने देता है तो कोई बात नहीं हम लिव इन रिलेशन में रहले.. या फिर बुड्ढ़े को दीवार में चुनवा दो..या तो अपना हिस्सा मांग लो ..पर उसने कुछ भी नहीं किया .. तब मुझे लगा की वो लायल नहीं है शायद ..””

ओके .. तो अन्नू आइये देखते है सलीम का टेस्ट

—————————————————————————————-

Maan Gaye Mughal-e-Azam

पहला दिन

————————————-

सलीम हमारी अन्डर कवर एजेंट से मिले और पहले ही दिन उसकी पुच्ची ले ली

.. उसे कुछ ढंग का पहना देते यार …चिल मारो ये सब आजकल आम है ,,. चलो आगे दिखाओ..

दूसरा दिन

——————————————

सलीम ने हमारी एजेंट को अपने बाग़ में बुलाया और उससे इधर उधर की बाते की फिर घर जाने को बोल दिया “‘

तीसरा दिन

—————————————–

सलीम ने हमारी एजेंट का मोबाइल नंबर लिया … ”

क्या पका रहे हो यार कोई सीन वीन नहीं है क्या .. जैसा तुम लोग झिलमिलाहट के अंदर दिखाते हो…वो तो कुछ कर ही नहीं रहा है .. अगर कुछ करेगा नहीं तो उसको मारूंगी कैसे कही ये गे तो नहीं बन गया .. मुझे भी नहीं छूता है कहता है शादी के बाद …

ठीक है अन्नू जी आइये हम सीधे उनके पास चलते है …”

दोनों वहा पहुचते है ,साथ में कैमरे वाले..वहा का सीन ये है की एजेंट सबर्दास्ती सलीम को जकड़े हुए है . और सलीम छूटने की कोशिश कर रहा है … )

सलीम ये इमोशनल अत्याचार है और आप अन्नू द्वारा करवाए लायल्टी टेस्ट में सफल रहे है ..मुबारक हो…..पूरा देश आज आपको देख रहा है …आप अनारकली से कुछ कहना चाहेंगे..?”‘

अनारकली.. हम तुम्हे बेपनाह मुहब्बत करते है ,, पर यार अब्बा को दीवार में नहीं चुनवा सकते.. उनकी एक डांट सुनके तो पजामा गीला हो जाता है.. और लिविंग रिलेशन अपना कल्चर नहीं है जानू….

अकबर चैन की सांस लेते है … और बोल उठते है हैप्पी वैलेंटाइन डे…… बैक ग्राउंड में गाना बज उठता है …….

तौबा तेरा जलवा तौबा तेरा प्यार तेरा इमोशनल अत्याचार “”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Deepak SahuCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh