Menu
blogid : 150 postid : 373

” प्यार का है असर उम्र भर के लिए-Valentine Contest ”

सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
  • 55 Posts
  • 992 Comments

इतनी खुबसूरत रचनाये एक साथ हम सभी को जागरण मंच के माध्यम से पढने और लिखने को मिल रही है…..

व्यक्ति का जन्म होता है वह अपने आस पास दिखने वालो से पेम करता है फिर समय के साथ वह उस प्राकृतिक प्रेम की और उन्मुख होता है जिसकी प्रेरणा से वह व्यक्तिगत प्रेम से आगे बढ़कर समष्टिगत प्रेम की और उन्मुख ही जाता है और तब हार जीत .. लाभ – हानि की भावना नहीं रह जाती .. मिला तो भी खुश न मिला तो भी खुश .. इसी व्यवहार में प्रेम की सार्थकता है. ..

यानी अगर आप सच्चे प्रेमी है तो आपके लिए स्थिति win and win की ही है … तो मित्रो इस अवसर पर एक ही बात . सच्चे प्रेमी बने …. और सिर्फ जीत का वरन करे.. न तो पाने पर अति उत्साह होगा और न ही खोने पर अवसाद , न तो किसी पर तेज़ाब फेका जायेगा , न कोई जहर खायेगा.. न कोई आनर किलिंग का शिकार होगा… न तो प्रेम लापरवाह होगा ..और न ही बेपरवाह .. बल्कि जिम्मेदार होगा ..अपने प्रति परिवार ,समाज राष्ट्र और पूरी मानवता के प्रति समर्पित और वही सच्चा प्रेम होगा .

————————————————————————————————

कुछ पंक्तिया .. आज सुबह सुबह ही लिख गई.. ……

…………………

प्यार का है असर उम्र भर के लिए ,

ये सुहाना सफ़र उम्र भर के लिए

…………………………

इस भटकती नजर का ठिकाना बना ,

दिल तुम्हारा मेरा आशियाना बना .

भूल बैठा हु सारे जहा को मै अब ……

एक नजर का असर उम्र भर के लिए,

……………………………………………………………………………….

तुम हमारे हुए , हम तुम्हारे हुए ,

अपनी जद में शजर ,चाँद तारे हुए ..

आज कितना हसी रंग गया प्यार में,

तेरा घर मेरा घर उम्र भर के लिए …….

………………………………………………………………………………………………………

ख्वाब बन जाओ तुम , और सो जाऊ मै ,images2

पलके नीची करो और खो जाऊ मै .

इस जहा की नजर से बेअसर -बेअसर,

बेखबर- बेखबर उम्र भर के लिए ……

———————————————————————

कोई राधा बनी ,कोई कान्हा हुआ ,

राम का दास तुलसी दीवाना हुआ .

प्रेम है सारे जग में भरा देख लो,

कोई तन्हा किधर उम्र भर के लिए ……….

प्यार का है असर उम्र भर के लिए ,

ये सुहाना सफ़र उम्र भर के लिए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to HIMANSHU BHATTCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh