Menu
blogid : 150 postid : 354

” प्रेम की परीक्षा और उसका टाइम टेबल – Valentine Contest ”

सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
  • 55 Posts
  • 992 Comments

कुछ आप भी लिखिए……देखिये न वाजपेयी जी ,कृष्णकांत श्रीवास्तव जी,राजकमल जी ,अलका जी ,और पुरे मंच के अंकल खुराना जी और सारे आदरणीय बुजुर्ग (माफ़ करे)… सब लोग प्रेम के मर्मज्ञ मंच को गरमाए हुए है आप क्यों चुप है..??””

“‘अरे यार क्या लिखू सब तो इन लोगो ने लिख ही दिया है अब कांटेस्ट बीत जायगा तब लिखूंगा और अगर शादी नहीं हुई होती तो कुछ लिखने को भी होता …..“”

“”ठीक है जा रही हु मायके .. उसी बीच में अपने पुराने किस्से कहानिया लिखते रहना .. मुझपे तो कभी कुछ लिखते ही नहीं हो …. सब पता है इस मासूम चेहरे के पीछे कितनी शराफत है .. .. यु ही नहीं कोई कवि बन जाता है ..तुम्हारी डायरी के सारे शेर पढ़ चुकी हु इतने फुके हुए शेर कई बार प्रेम में घायल किया हुआ इंसान ही लिख सकता है …आकाश जी को ही देखो कितना दर्द टपकता है उनकी रचनाओं में …..अरे वही अपने पुराने किस्से कहानिया ही लिख दो आखिर बैठे ही तो हो … मै जा रही हु ,कांटेस्ट के बहाने ही पुराने दिन याद करके दिन काट लेना …इतनी सपोर्टिंग बीवी कही नहीं मिलेगी…. जबतक लौटू तबतक कोई न कोई गिफ्ट जीत लेना प्लीज ,, ओके आल द बेस्ट ...“”

“”लिखना शुरू किया या नहीं .. मै यहाँ लैपटॉप पर देख रही हु अगर कल तक प्रेम पर कुछ नहीं लिखा तो अगले दिन मै खुद आ जाउंगी…”” ..

बस आप समझ गए होंगे की इतनी जल्दबाजी में क्यों लिख रहा हु…….

i-give-my-heart

क्योकि आखिर प्रेम तो हमने भी किया है हम तो बचपन से ही प्रेमी रहे ..याद नहीं कितने दफा सिंगल हुए कितने दफा कमिटेड .. .. हर 3 महीने पर आर्कुट पर स्टेटस बदलना पड़ता था ,, जबतक मैरेड नहीं हो गए... बचपन में हमें और हमारे एक दोस्त को स्वर्गीय दिव्या भारती जी से प्रेम हो गया .. इतना जबरदस्त की उनके दुखद निधन पर हम दोनों दो दिन तक भूखे रहे …. फिर ऐश्वर्या राय जी से प्रीती जिंटा जी से और ……. इस तरह के प्रेम कई बार हुए ..हम सफल इसलिए नहीं हो सके क्योकि तबतक ये वैलेंटाइन डे नहीं आया था. … अब हमें अंतिम रूप से सच्चा प्रेम अपनी पत्नी से हो गया है …….

—————————————————————————————————————-

परीक्षा की घडी आ चुकी है अपने प्रेम को सच्चा साबित करने का कुछ प्रतिभागियों के लिए ये सात दिन अंतिम मौका है इसे नोट करे ..और अपने पार्टनर को सच्चा प्रेमी होने का सबूत दे…और प्रेम परीक्षा में सफल हो …………………

——————————————————————————————————————-

दिन                 कार्य                          आपको क्या करना है ——————————————————————-

7 फरवरी ; रोज डे ; एक गुलाब का फूल देकर उसे भी फूल बना दे

8 फरवरी ; प्रपोज डे ; हर प्रपोजल पहला प्रपोजल होता है.कर डालो

9 फरवरी ; चाकलेट डे ;क्योकि कोई भी अच्छा काम करने से पहले मुंह मीठा कर लेना चाहिए.

10 फरवरी ; टेडी डे ; ये तो जरुरी है हर फिल्म में हीरो देता है .

11 फरवरी ; प्रामिस डे ; प्रेम में वादों का स्थान वैसे ही है जैसे दूध में मक्खन का .

12 फरवरी ;हग डे ;पिछले 4 दिनों का फल मिलने की शुरुआत ,

13 फरवरी ;किस डे ;कोई- कोई ही यहाँ तक पहुच पाता है जिसकी लगन सच्ची हो ,

14 फरवरी ; वैलेंटाइन डे ; फूल , कार्ड, टेडी, चाकलेट फिर से दे….

परीक्षा ख़त्म पूर्णाहुति …

—————————————————————————————————————-

परिणाम ……………. अगर पास हुए तो अगला वैलेंटाइन डे मनाये , फेल

अभ्यर्थी अगली बार फिर कही और ट्राई करे, जागरण मंच पर राहुल जी से शिक्षा लेकर, हार से निराश न हो.. कोई गलत कदम न उठाये.. भाइयो से सावधान रहे .

विशेष ————— पार्को ,सिनेमाहालो इत्यादि सार्वजनिक स्थलों को बख्श दे ..

आपके क्रियाकलाप बच्चो पर बुरा प्रभाव डाल सकते है .ये जीवन के बहुमूल्य 7 दिन है. .

तो समय सारिणी सामने है तैयार हो जाइये … अपने सच्चे प्रेम को साबित करने के लिए शुभकामनाये सभी प्रेमियों को…

sweet_couples_cute_lover_moon_1280_wallcoo.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh