Menu
blogid : 150 postid : 347

राजा की कुंवारी बेटी

सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
  • 55 Posts
  • 992 Comments

शीर्षक पढ़कर आप हैरान होंगे …. पर उम्मीद है आप लेख पूरा पढ़ते पढ़ते समझ जायेंगे …….

कुछ दिन पूर्व अपने बैंक खाते से मैंने कुछ पैसे निकाले.. एक दूकान पर सामान लेने गया तो ये देख कर बहुत अच्छा लगा की जाली नोट जांचने वाली मशीन लगी है पर अगले ही पल ख़ुशी हवा हो गई जब मेरे नोटों में से 2 नोट 500 के नकली निकल गए….इतने में वहा ५-६ लोग आ गए और यथा बुद्धि सलाह देने लगे.. कोई बोला इसे बैंक में ले जाके वापस कर दे.. और एक सामाजिक कार्य करे … देश में जाली नोटों को ख़त्म करने में मदद करे.. तभी किसी ने कहा की बैंक जाओगे तो फस जाओगे (वे अपनी आपबीती का हवाला देते हुए बोले) ..”” वह सबसे पहले तो आपसे नोट ले लेंगे और आपको खली हाथ वापस भेज देंगे ,उससे पहले 25 सवाल होंगे और अगर पुलिस में मामला गया तो हजार तो गए ही २-३ हजार अलग से देने पड़ जायेंगे .. इससे बढ़िया है कही इधर- उधर चला दीजिये.. ..

………………………………………………………………………..

आप मेरी परेशानी का अंदाजा लगा सकते है ..मै ऐसी स्थिति में पहले कभी नहीं पड़ा … एक तो बेरोजगारी ऊपर से 1000 का झटका ऊपर से पुलिस की पूछ- ताछ का नरकीय भय .. देश भक्ति का बुखार उतर गया ..शायद इसके लिए आप मेरी आलोचना करे पर मै वहा से हट गया .. दूसरा उपाय अपनाते हुए उस नोट को दूसरी जगह चला दिया ..और घर लौट आया , सर से बहुत बड़ा बोझ उतर गया था .. लेकिन रात में जब चिंतन मनन का समय आया तो मन खुद को कोसने लगा .. की मैंने बहुत गलत किया ये देश के साथ छल है इत्यादि टाइप के इमोशनल ख्याल रात भर आते रहे ….और कब सुबह हो गई पता ही नहीं चला ..

एक सवाल पूछना चाहता हु अगर मेरी जगह आप सभी होते तो क्या करते ??

……………………………………………………………….

आंकड़े बताते है की नकली नोटों की मात्रा हमारे देश में लाखो करोण में है (अगर आपके पास आंकड़े है तो देने की कृपा करे ).. अब आप अंदाजा लगा सकते है की इस अर्थव्यवस्था में कितना बड़ा घुन लग चूका है है .. आये दिन ए टी एम् से जाली नोट निकलने की खबरे छपती है.. जाली नोटों के तस्कर हमेशा पकडे जाते रहते है .. मगर ये कीड़ा अपना विस्तार बढाता ही चला जा रहा है … इस बीच सरकार ने नकली नोटों की समस्या से लड़ने के लिए पालीमर नोट चलने पर विचार किया था जो की कागजी मुद्रा से ज्यादा सुरक्षित है और पर्यावरण के भी अनुकूल है ..ऐसे नोट आस्ट्रेलिया में प्रचलित है ..पर जाने हम कब अपनाएंगे..

कितने लोगो को तो पता ही नहीं है असली नकली नोट की पहचान करना .. हा वे खुद को होशियार दिखाने के लिए नोट को उलटते पलटते है और फिर रख लेते है…वास्तवकि आंकड़े बहुत खतरनाक तस्वीर दिखाते है … जाली नोट देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा है .

…………………………………………………………………………………….

“” एक बार सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने अपने वजीर खान- ए -जहा मकबूल से सिक्को के बारे में कुछ टिप्पड़ी करने को कहा .. तो उसने जवाब दिया “ राजा के सिक्के एक कुआरी पुत्री की तरह है जिसे सुन्दर और आकर्षक होने के बावजूद कोई पा नहीं सकता ,यदि कोई गलत या सही तरीके से उसे हड़पना चाहे तो पुत्री के गुणों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा “ठीक उसी तरह से यदि कोई सिक्को को इमानदारी या गलत ढंग से बिगाड़ने की कोशिश करे तो सिक्को की बदनामी होगी……“”. ....

New Indian Rupee symbol

मुद्रा का महत्व किसी राष्ट्र के लिए क्या होता है आप समझ ही सकते है ..राजा की वह बेटी है जिसमे राजा की जान बसी होती है … यह एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है .. जिसपर हम इतनी ही बात कर पाते है की ये काम आई एस आई करती है ये नेपाल बंगलादेश से होकर आते है इत्यादि . बस और फिर भूल जाते है ……इसपर कुछ गंभीरता से नजर डालने की जरुरत है … क्योकि राजा की कुवारी बेटी पर खतरा बढ़ता जा रहा है …

सवाल फिर से मेरी जगह आप होते तो क्या करते???????

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to preetam thakurCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh