Menu
blogid : 150 postid : 332

क्यों न हम सब लाल चौक चले….?

सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
  • 55 Posts
  • 992 Comments

.तमाम बुद्धिजीवी, पक्ष और विपक्ष के नेता ये सवाल पूछ रहे है की लाल चौक ही क्यों….? उन्हें ये बताना चाहिए की लाल चौक भी क्या नहीं??

डुरु(अनंतनाग ) और कुपवाड़ाजिलो के 4 युवक थे जिनकी उम्र 25 -30 वर्ष के बीच थी . दो के नाम याद है जिनसे बात हुई . जावेद और इकबाल , जावेद 12 वी पास और और इकबाल स्नातक था ..बातो बातो में परिचय हुआ … उनसे बाते करने में मुझे जितना अपनापन लगा उतना ही आश्चर्य हुआ ..क्योकि जिन प्रश्नों को मै बहुत संकोच करते हुए पूछ रहा था उनका जवाब वे उतने ही बेबाक अंदाज में दे रहे थे ..उस बातचीत को आपके सामने रखना चाहता हु …

……………………………………………………………………………………

कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल वहा की आम जनता को परेशान करते है. क्या अलगाववादियों का ये कहना सही है आम लोग के प्रति उनका व्यवहार कैसा है..?

1999 तक ऐसा था की हम सेना से भी परेशान थे और आतंकवादियो से भी पर सन २००० के बाद स्थिति में बहुत बदलाव आया है सेना का व्यवहार पहले से बेहतर हुआ है और वे अक्सर सहयोग भी करते है. परेशानी तो राजनीती से है नेता लोग अपने लाभ के लिए दंगा करवाते है ..

………………………………….

कश्मीर में कितने जिलो में लोग अलग होना चाहते है भारत से ??

लोग है … मान लीजिये की आपके प्रदेश में 70 जिले है तो उसमे एक जिले से भी कम लोग है .. वहा के ३-४ जिलो में कुछ थोड़े से लोग है जो अलगाववादियों का झंडा उठाये है. वही लोग पत्थर फेकते है दंगा करते है और परेशानी आम लोगो को उठानी पड़ती है…

………………………………..

उम्र अब्दुल्ला की सरकार का काम कैसा है?

भाई जी उससे बढ़िया कांग्रेस पी डी पी की सरकार थी .. इस सरकार से तो ये हंगामा करने वाले डरते ही नहीं नहीं है .. ये तो बहुत कमजोर है… आम आदमी के लिए ये कुछ भी नहीं कर रहे … जो नेता और उनके लोग है उनके पास तो नोट आ रहे है और हम जैसे लोग बस परेशान होते है..

…………………………………

२६ जनवरी को लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने पर जो विवाद है उसके बारे में पता है?..

(सभी एक दुसरे को देख कर हसने लगे….. और बोले…. भाई जी २६ को हम तो लखनऊ में रहेंगे यहाँ से स्टाल वहा जायेंगे …. इस बार में हमने सुना है इसमें क्या है तिरंगा तो फहरा ही सकते है इसमें झगडा कैसा है …वहा तो उमर अब्दुल्ला को ही जाकर तिरंगा फहरा देना चाहिए मामला ही ख़तम हो जाता . )

………………………………………………………………………………………………………..

वह इंसान कहता है की उसे खतरा तिरंगा यात्रा से नहीं ,, देश की फ़ौज से नहीं बल्कि उन मुट्ठी भर पत्थर फेक कर बिलों में घुस जाने वाले गुंडों से है , अलगाववादी जहर उगलते आस्तीन के सापो से है और उन्हें वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करते सत्ता के दलालों से है और सबसे बढ़कर उस नपुंसक सरकार से है जो सारे देश ,सारी दुनिया को चीख चीख कर बता रही है कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है कश्मीरी हमारे नहीं है हम उनके नहीं है.... भारत सरकार और कश्मीर की सरकार को आगे आकर इस यात्रा का समर्थन करना चाहिए था .. उन्हें सामने आकर अलगाववादियों , पत्थरबाज गुंडों , और पकिस्तान को ये बतना चाहिए था की कश्मीर के मुद्दे पर पूरा देश एक है.. आखिर क्यों सरकार ये तर्क गढ़ रही है की इस यात्रा से कश्मीर में फिर पत्थर बरसेंगे आतंवादी हावी हो जायेंगे …ये सरकार कुछ अलगाववादियों के डर से पुरे देश के सामने कश्मीर की, वहा की जनता की गलत छवि पेश कर रही है ….कश्मीरियों के मन में सेना के प्रति सकारात्मक भाव जगाने उनका मनोबल बढ़ाने की जगह अलगाववादियों और पत्थरबाजो के प्रति डर बैठा रही है ..…. क्या ये सही है की उनके डर से हम चुप रहेंगे और उमर अब्दुल्ला जैसो को ये कहने देंगे की कश्मीर भारत का अंग नहीं …… एकदम नहीं अब मौन नहीं गर्जना होगी .. इस देश के हर व्यक्ति को लाल चौक जाना चाहिए ..1993 की घटना के लिए पुरे कश्मीर से खेद प्रकट करे और वहा कश्मीरियों के साथ मिलकर तिरंगा फहराए और जवाब दे बिलों में छुपे पत्थर बाजो को , भारत टूटने का सपना देखते पाकिस्तान और कश्मीर के अलगाववादी सियारों को ....

animated indian flag tiranga india


गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाये ……..आइये मानसिक यात्रा पर ही हम सभी इस वर्ष लाल चौक चले …… ये यात्रा राजनैतिक ही सही . मगर जरुरी है ….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to roshniCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh