Menu
blogid : 150 postid : 313

हिंदी के साथ घटिया मजाक करता जागरण

सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
सर झुकाकर आसमा को देखिये ...........
  • 55 Posts
  • 992 Comments

फ्राईडे को एंटी ओबेसिटी डे के मौके पर वीएलसीसी में फ्री हेल्थ कैम्प ओर्गेनाइज किया गया. इस कैम्प में ओबेसिटी के रीजन्स के साथ साथ उसके हार्मफुल इफेक्ट्स और उससे निज़ात पाने के बारे में लोगो को अवेअर किया गया .

ओलम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ब्रांज मेडल विनर विजेंद्र सिंह ने वन साइडेड फाइनल में उज्बेकिस्तान के अतोएव अबोस को 7-0 से हराकर बोक्सिंग के 75 केजी वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता…..

…………………………………………………………………………………………………………

……….. डरिये नहीं मै समाचार वाचन करने नहीं जा रहा…. जागरण के आई नेक्स्ट की खबरों की भाषा की तरफ ध्यान दिलाना चाहता हु.... हम सब जानते है की हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में दैनिक जागरण की क्या प्रतिष्ठा है ..मै स्वयं  पिछले २५ सालो से जबसे पढना शुरू किया दैनिक जागरण का नियमित पाठक रहा हु…और इसकी समाचार शैली ,,भाषा व स्तर के कारन कभी दूसरा समाचार पत्र लेने का प्रयास भी नहीं किया .

दैनिक जागरण ने नयेपन की लालच में हिंदी के साथ कितना बेहूदा मजाक कर दिया है ...समाचार पत्र को बेचने के लिए क्या ऐसे प्रयोग हिंदी के लिए अहितकारी नहीं होंगे .? हम सभी जानते है की दैनिक जागरण की पाठको की संख्या करोणों में है .. ये भाषा कई लोगो को ठीक लग सकती है ..मगर इससे उस राष्ट्रभाषा की लडाई का क्या होगा जिसका एक बहुत बड़ा आधार जागरण है..?

ये खिचड़ी बना कर हिंदी और अंग्रेजी दोनों के साथ सस्ता मजाक करना क्या जागरण को शोभा देता है….?

क्या हम ये मान ले की जागरण ने भी आधुनिकता का चोला ओढ़ लिया है और इस दौड़ में वह हिंगलिश का प्रयोग कर उन पश्चिम से आधुनिकता सीखने वाले युवाओं को अपने से जोड़ना चाहता है जिन्हें कई बार तो उन शब्दों के मतलब भी पता नहीं होते जो वे बोल जाते है और जिन्हें हम अक्सर टेलीविजन में बीप के अन्दर सिर्फ समझने की कोशिश करते है .?

………………………………………………………………………………………………………….

????

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Piyush Pant, HaldwaniCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh